Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Constable PET Date 2020: bihar police sipahi bharti Pet will begin from 15 july check updates

CSBC Bihar Police Constable PET Date Admit Cad 2020: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 जुलाई से, कल जारी होंगे एडमिट कार्ड

CSBC Bihar Police Constable PET 2020 : केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने 11880 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की तिथि जारी कर दी है। सीएसबीसी ने घोषणा की है कि...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाSat, 20 June 2020 06:13 PM
share Share
Follow Us on

CSBC Bihar Police Constable PET 2020 : केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने 11880 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की तिथि जारी कर दी है। सीएसबीसी ने घोषणा की है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी। पीईटी के एडमिट कार्ड कल (21 जून) दोपहर 12 बजे जारी होंगे। परीक्षार्थी csbc.bih.nic पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसे उम्मीदवार जिन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आएगी, वह 13 जुलाई या 14 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच CSBC ऑफिसर (हार्डिंग रोड, पटना) आकर एडमिट कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी ले सकते हैं। पीईटी शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाईस्कूल), गर्दनीबाग, पटना-800002 में आयोजित की जाएगी। कोई भी एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा। 

पर्षद ने लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए कुल रिक्त पदों से 5 गुना अभ्यर्थियों ( कुल 58264 अभ्यर्थी चुने गए ) का चयन किया था।

शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं - दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। 

- शारीरिक दक्षता परीक्षा में निर्धारित तिथि को प्रत्येक अभ्यर्थी का सम्मिलित होना अनिवार्य है, अन्यथा वे अयोग्य माने जायेंगे और उन्हें दूसरा अवसर नहीं दिया जायेगा। किसी भी स्थिति में अवधि विस्तार का अनुरोध स्वीकार्य नहीं होगा।

pet

- शारीरिक दक्षता परीक्षा के दिन उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड व आवेदन-पत्र का प्रिंट आउट अपने साथ जरूर लाएं। साथ ही अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स व उनकी एक-एक फोटोकॉपी भी लाएं।  
- फोटोयुक्त पहचान-पत्र (जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
- मैट्रिक एवं इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र।
- जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए)।
- जाति-सह-क्रीमीलेयर में नहीं आने संबंधी प्रमाण-पत्र (पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)।
- बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (सभी आरक्षित कोटियों के अभ्यर्थियों के लिए)।
- बिहार राज्य के गृह रक्षक (यदि हों तो) होने संबंधी प्रमाण-पत्र ।
- भारतीय मूल के गोरखा (यदि हों तो) होने संबंधी प्रमाण-पत्र ।
- बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के पोता/पोती/नाती/नातीनी होने संबंधी प्रमाण-पत्र।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सदस्य होने संबंधी प्रमाण-पत्र।

फाइनल मेरिट शारीरिक परीक्षा के आधार पर बनेगी
लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है।  शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं - दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। 

ये भर्तियां केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के पदों को भरने के लिए निकालीं गई थीं। 12 जनवरी को कुल 6,68,016 और 8 मार्च को कुल 5,96,641 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। दोनों दिन लिखित परीक्षा में कुल मिलाकर 10,52,243 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें