CSBC Bihar Police Constable PET 2020: बिहार पुलिस सिपाही शारीरिक परीक्षा स्थगित
बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली को होनेवाली शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थागित कर दी गई है। होमगार्ड के चालक सिपाही व परिवहन विभाग के अधीन चलंद दस्ता सिपाही की शारीरिक परीक्षा भी फिलहाल नहीं होगी।...
बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली को होनेवाली शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थागित कर दी गई है। होमगार्ड के चालक सिपाही व परिवहन विभाग के अधीन चलंद दस्ता सिपाही की शारीरिक परीक्षा भी फिलहाल नहीं होगी। केंद्रीय चयन पर्षद ने तीनों पदों के लिए होनेवाली परीक्षा को कोरोना के मद्देनजर स्थागित करने का निर्णय लिया है।
3 जुलाई से शुरू होनी थी परीक्षा
पर्षद होमगार्ड में सिपाही चालक के लिए 3 जुलाई से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने वाला था। वहीं चलंत दस्ता सिपाही के लिए 6 जुलाई व बिहार पुलिस में सिपाही की भर्ती के लिए 15 जुलाई से यह परीक्षा होनी थी। चयन पर्षद के मुताबिक ट्रेनों का परिचालन बंद रहने और अनलॉक-2 की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाने के कारण तीनों पदों के लिए होनेवाली शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थागित कर दी गई है।
नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वह अपने प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें। नई तिथि पर अभ्यर्थी इन्हीं प्रवेश पत्रों के आधार पर परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।