Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Constable new exam date released on csbc bih nic read here new update

CSBC Bihar Police Constable exam date: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित

CSBC Bihar Police Constable new exam date : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख का इंतजार अब खत्म हो गया है। केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। इससे पहले...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2020 08:47 AM
share Share
Follow Us on

CSBC Bihar Police Constable new exam date : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख का इंतजार अब खत्म हो गया है। केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। इससे पहले  बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 12 और 20 जनवरी को लिखित परीक्षा की घोषणा की थी। हालांकि 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा बुधवार को अचानक स्थगित कर दी गई। इसमें करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था। 

अब नई सिपाही भर्ती की अब 8 मार्च 2020 रविवार के दिन 2 पारियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए केन्द्रीय चयन पर्षद पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने यह लिखित परीक्षा ले रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से चार बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 परवरी से उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें कि  12 जनवरी को परीक्षा केंद्रों पर जाने के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा जगह-जगह तोड़फोड़ की गई थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मंगलवार को पर्षद ने अभ्यर्थियों से आखिरी क्षण में परीक्षा केंद्रों पर आने से बचने और समय से पूर्व पहुंचने की अपील भी जारी की थी। हालांकि इसके अगले ही दिन परीक्षा स्थगित कर दी गई, लेकिन इसकी कोई वजह नहीं बताई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें