Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Constable Exam paper leak solver gang racket busted 250 admit cards recovered

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बडी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 250 एडमिट कार्ड बरामद

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने के मकसद से बक्सर में सक्रिय रैकेट के 3 सदस्यों को डुमरांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य जिले में छापेमारी कर रही है

हमारे प्रतिनिधि बक्सरWed, 7 Aug 2024 02:19 PM
share Share
Follow Us on

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने के मकसद से बक्सर में सक्रिय रैकेट के तीन सदस्यों को डुमरांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य जिले में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि पेपर लीक करने वाला बड़ा रैकेट है। जिसका खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली है। बता दें कि बक्सर जिले के कुल पंद्रह केंद्रों पर आज यानी बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। हड़बड़ी करने वाले गिरोह के सभी सदस्य डुमरांव में कैंप कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि इनके पास से 250 एडमिट कार्ड और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरोह के गिरफ्तार सदस्य पटना, भभुआ और आरा सहित अन्य सेंटरों पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के संपर्क में थे।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा छह चरणों में होगी। अंतिम चरण की परीक्षा 28 अगस्त को होगी। इसके लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालय में 545 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक चरण में ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। पिछली बार आयोजित की गई इसी लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक हो गया था। इसके मद्देनजर सुरक्षा के सभी मानकों पर खासतौर से नजर रखी जा रही है। चयन आयोग के अलावा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम भी निरंतर निगरानी बनाए हुए है। ईओयू की साइबर मॉनीटरिंग टीम भी सभी सोशल साइट पर निरंतर नजर बनाए हुए है। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रश्न-पत्र लीक या परीक्षा से जुड़ी किसी तरह की अफवाह या परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की उगाही करने से संबंधित मामलों की शिकायत जारी नंबर पर कर सकते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनीटरिंग यूनिट का मोबाइल एवं व्हाट्स एप नंबर जारी किया गया है, जो 8544428404 है। इस तरह की जानकारी ई-मेल पर भी दी जा सकती है, जिसका पता spcyber-bihar@gov.in या cybercell-bih@nic.in है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें