CSBC Bihar Police Exam : जैमर, फिंगर प्रिंट, वीडियोग्राफी... बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम
CSBC : प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाओं के कारण सीएसबीसी (सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल) ने अगले हफ्ते होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाओं के कारण सीएसबीसी (सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल) ने अगले हफ्ते होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सात अगस्त से शुरू हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1787720 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 28 अगस्त तक छह दिनों में आयोजित हो रही इस परीक्षा में सूबे के सभी जिला मुख्यालय मिलाकर कुल 545 केंद्र बनाए गए हैं। पेपर लीक कांड से सतर्क सीएसबीसी ने सभी डीएम व एसपी को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिये हैं। ये निर्देश कुल 18 बिंदुओं पर दिये गए हैं। सीएसबीसी ने डीएम व एसपी को सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने, परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट लेने और परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया है। सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी और होटल रेस्तरां के अलावा बस स्टैंड व स्टेशन पर भी कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतिदिन की पाली में करीब तीन लाख परीक्षार्थी :
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सात अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त व 28 अगस्त को एक-एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी। प्रतिदिन की पाली में करीब तीन लाख परीक्षार्थियों के हिस्सा लेने की संभावना है। सीएसबीसी ने सभी डीएम व एसपी को कहा है कि प्रश्नपत्र प्राप्त करने के लिए पहले से ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती करें। प्रश्नपत्र की प्राप्ति और उसे ट्रेजरी में रखने की सारी कार्रवाई सीसीटीवी की निगरानी में करायी जाएगी। हर केंद्र पर प्रश्नपत्र पूरी सुरक्षा में गोपनीय तरीके से पहुंचाए जाएं। वहां जोनल दंडाधिकारी की उपस्थिति में सारी कार्यवाही की जाए।
जिला प्रशासन को गाइडलाइन जारी :
परीक्षा केंद्रों के लिए अधीक्षक, उपाधीक्षक व वीक्षकों की तैनाती को लेकर भी सीएसबीसी ने जिला प्रशासन को गाइडलाइन जारी की है, जिसके मानक पर खरा उतरने पर ही किसी को केंद्राधीक्षक, उपाधीक्षक व वीक्षक बनाया जाएगा। सीएसबीसी ने इस प्रतियोगिता परीक्षा को पूरी तरह कदाचारमुक्त आयोजित कराने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।