Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Constable Exam : check entry time reporting time rules guidelines bihar police bharti exam

CSBC Bihar Police Bharti : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डेढ़ घंटे पहले ही बंद हो जाएगा गेट, पेन पेंसिल बैन

CSBC Bihar Police Constable Exam : बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में एंट्री एग्जाम शुरू होने से डढ़े घंटे पहले बंद कर दी जाएगी। परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक होगी। पेन व पेंसिल सेंटर से ही मिलेगा।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 7 Aug 2024 07:25 AM
share Share
Follow Us on

CSBC Bihar Police Constable Exam : आज से शुरू होने जा रही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की एंट्री एग्जाम शुरू होने से डढ़े घंटे पहले बंद कर दी जाएगी। परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के प्रवेश का सुबह 9:30 बजे से होगा और 10:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को ढाई घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा और हर हाल में 10.30 बजे तक एग्जाम सेंटर में एंट्री ले लेनी है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को अपने साथ पेन-पेंसिल आदि लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करना है। परीक्षा कक्ष में ही पेन और पेंसिल भी दिये जाएंगे। अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर दिये गये पेन का उपयोग ही अभ्यर्थियों को करना है। अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड और उनके फोटो पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।

करीब 21 हजार पदों के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सात से 28 अगस्त के बीच छह चरणों में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के 545 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस भर्ती के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा हर दिन एक ही पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक होगी।  सात, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा होगी।

सिपाही भर्ती परीक्षा संचालन का जिम्मा डीएम-एसपी को
बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को कदाचार मुक्त सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के डीएम को इसका समन्वयन और जिला पुलिस अधीक्षक को सहायक समन्वयक बनाया गया है। सभी पुलिस थानों को भी निरंतर चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। राज्य के साइबर थाना और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सोशल मीडिया आदि पर निगरानी प्रारंभ कर दी गयी है।

अंगूठे का निशान भी बायोमिट्रिक मशीन से लिया जाएगा
परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। इसका लाइव पटना मुख्यालय में भी देखा जाएगा। साथ ही हर अभ्यर्थी का दोनों हाथों के अंगूठे का निशान भी बायोमिट्रिक मशीन से लिया जाएगा। शारीरिक जांच के दौरान फिर से अभ्यर्थियों के अंगूठे का मिलान किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका परीक्षा कक्ष में ही जमा करनी होगी।

अध्यक्ष ने अपील की है कि सभी अभ्यर्थी शांतिपूर्वक नियमानुसार परीक्षा दें
सोशल मीडिया की किसी भी सूचना अथवा किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर कोई काम नहीं करें। अपनी मेधा पर भरोसा कर परीक्षा में शामिल हों। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में विधानमंडल से परीक्षा को लेकर विधेयक पारित हुआ है। इसमें अभ्यर्थी, परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी, किसी संस्थान अथवा व्यक्तियों द्वारा प्रश्नपत्र लीक करने, उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़, जाली वेबसाइट बनाने आदि कार्य को दंडनीय बनाया गया है। इसमें दस वर्ष तक की जेल और एक करोड़ तक जुर्माने का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें