बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1 पद के 83 दावेदार, 17.87 लाख अभ्यर्थी 7 अगस्त से देंगे एग्जाम
CSBC Bihar Police: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए छह चरणों में परीक्षा 7 अगस्त से होगी। 7, 11, 18, 21,25 और 28 अगस्त को परीक्षा बिहार के सभी 38 जिलों के 545 केंद्रों पर होगी।
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए छह चरणों में परीक्षा 7 अगस्त से होगी। 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा बिहार के सभी 38 जिलों के 545 केंद्रों पर होगी। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। कुल अभ्यर्थी 1787720 हैं। प्रतिदिन की पाली में करीब तीन लाख परीक्षार्थियों के हिस्सा लेने की संभावना है। मालूम हो कि इस भर्ती की परीक्षा अक्टूबर 2023 में भी हुई थी, जिसे रद्द कर दिया गया था। पेपर लीक कांड से सतर्क सीएसबीसी ने सभी डीएम व एसपी को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिये हैं। सीएसबीसी ने डीएम व एसपी को सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने, परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट लेने और परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया है। सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी और होटल रेस्तरां के अलावा बस स्टैंड व स्टेशन पर भी कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षार्थियों को ढाई घंटे पहले यानी 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा।
चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।