CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन के लिए दो दिन शेष, जल्दी करें अप्लाई
CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने करीब 21000 सिपाही के पदों को भरने के लिए पिछले महीन जून में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था। अस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्
CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने करीब 21000 सिपाही के पदों को भरने के लिए पिछले महीन जून में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था। अस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू की गई थी। अभ्यर्थियों के अभी भी आवेदन के लिए दो दिन शेष हैं यानी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में कुल 21391 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। बिहार पुलिस में सिपाही बनने को इच्छुक अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में झारखंड, उत्तर प्रदेश, एमपी, समेत अन्य राज्यों के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तीन चरणों में होगा- 1. रजिस्ट्रेशन, 2. एप्लीकेशन फॉर्म भरना और 3. अपना एप्लीकेशन स्टेटस जानना। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नंबर से सिर्फ आवेदन पत्र भरा जाएगा। एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन फॉर्म भर सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह है बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में आवेदन से पहले आवेदन शर्तें, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व जरूरी दस्तावेजों आदि की पूरी जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से देख लें।
आवेदन योग्यता - बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में बिहार व अन्य राज्यों के 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
रिक्तियों का ब्योरा:
भर्ती में 8556 पद अनारक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2140, अनुसूचित जाति के लिए 3400, अनुसूचित जनजाति के लिए 228, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3842, पिछड़ा वर्ग के लिए 2570, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 655 पद आरक्षित हैं।
चयन प्रक्रिया :
चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।
आयु सीमा :
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी।
आवेदन शुल्क :
बिहार के सामान्य, ओबीसी व अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 675 रुपए निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थियों को मात्र 180 रुपए जमा कराने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।