CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी
CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन www.csbc.bih.nic.in पर चल रही है। आज लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है।
CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन www.csbc.bih.nic.in पर चल रही है। आज लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, हरियाणा समेत तमाम राज्यों के युवा आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
परीक्षा का पाठ्यक्रम -हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजित विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक
पश्न का प्रारुप- वस्तुनिष्ठ/MCQ
समय- 2 घंटे
कुल अंक- 100
परीक्षा का स्तर- दसवीं/मैट्रिक के समकक्ष
शैक्षणिक योग्यता- इंटरमीडिएट या अन्य समकक्ष योग्यता
तीन चरणों में होगा आवेदन-
1. रजिस्ट्रेशन,
2. एप्लीकेशन फॉर्म भरना
3. अपना एप्लीकेशन स्टेटस जानना।
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है। एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन भरेगा।
यदि आवेदक को लगता है कि उसका आवेदन-पत्र गलत/त्रुटिपूर्ण डिटेल्स के साथ अंतिम रूप से सब्मिट हो गया है और उसमें सुधार की आवश्यकता है तो आवेदक रद्दीकरण प्रावधान का उपयोग कर आवेदन रद्द कर सकता है । लेकिन पहले जो फीस भर दी है उस आवेदन शुल्क को लौटाया नहीं जाएगा और नये आवेदन के लिए फिर से फीस देनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।