CSBC : बिहार पुलिस भर्ती के सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने फॉर्म में की बड़ी भूल, फोटो पुरुष की पर लिखा महिला
CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इस बार उन 851 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने अपनी लिंग ( Gender ) की डिटेल्स भरने में गलती है।
CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस कांस्टेबल की 21000 भर्ती में एक और अहम नोटिस जारी किया गया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इस बार उन 851 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने अपनी लिंग ( Gender ) की डिटेल्स भरने में गलती है। सीएसबीसी ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों की फोटो व नाम से वे पुरुष लग रहे हैं लेकिन उन्होंने फॉर्म में फीमेल लिखा है। कुछ आवेदन पत्रों में अभ्यर्थी नाम व फोटो से महिला लग रहे हैं जबकि उन्होंने फॉर्म में मेल लिखा है। पर्षद ने इन अभ्यर्थियों को 4 अगस्त से 10 अगस्त 2023 के बीच अपने एप्लीकेशन फॉर्म में गलती सुधारने का मौका दिया है।
बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने नोटिस में लिखा, 'विज्ञापन संख्या 01/2023 बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में जिला पुलिस / बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस / अन्य इकाईयों में रिक्त पद हेतु ऑनलाइन आवेदन में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा जेंडर (लिंग) फीमेल चयन किया गया है, परंतु उनके नाम व फोटो से प्रतीत होता है कि वे फीमेल अभ्यर्थी हैं तथा कुछ अभ्यर्थियों द्वारा जेंडर (लिंग) मेल चयन किया गया है, परंतु उनके नाम व फोटो से प्रतीत होता है कि वे फीमेल अभ्यर्थी हैं। इस कारण इन सभी अभ्यर्थियों की जेंडर (लिंग) की स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है, उनकी सूची सलंग्न है।'
सीएसबीसी ने आगे नोटिस में कहा, 'इन अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे दिनांक-04.08.2023 से 10.08.2023 तक पर्षद के वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in के Bihar Police टैब पर दिए गए लिंक पर लॉग इन कर पुनः अपने जेंडर का चुनाव करें । यह अंतिम अवसर है । इसके बाद आपके द्वारा जेंडर चयन में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर विज्ञापन संख्या-01/2023 की कण्डिका 27(अपपप) के आलोक में आपकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।'
फोटो व हस्ताक्षर ठीक करने का मौका
इससे पहले पर्षद (सिपाही भर्ती) ने उन आवेदकों की सूची जारी की है जिनके आवेदनों में फोटो व हस्ताक्षर से जुड़ी खामियां पाई गईं। ऐसे 3279 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई। इन उम्मीदवारों ने या तो अपना फोटो एवं हस्ताक्षर (हिंदी और अंग्रेजी) अपलोड नहीं किया या फिर अस्पष्ट है। अब सीएसबीसी ने ऐसे उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र सुधारने का एक और मौका दिया है। उम्मीदवार 8 अगस्त तक सही फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की कुल 21391 वैकेंसी भरी जाएंगी। इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।