CSBC बिहार होमगार्ड PET के प्रवेश पत्र जारी हुए cbsc.bih.nic.in पर, यहां पाएं डायरेक्ट लिंक
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार होमगार्ड सिपाही, ड्राइवर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। भर्ती विज्ञापन संख्या -03/2019 के लिए बिहार...
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार होमगार्ड सिपाही, ड्राइवर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। भर्ती विज्ञापन संख्या -03/2019 के लिए बिहार होमकार्ड सिपाही भर्ती के प्रवेश पत्र चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किए।
सीएसबीसी होमगार्ड की पीईटी परीक्षा 3 जुलाई 2020 को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय यानी पटना हाईस्कूल, गर्दनीबाग, पटना में आयोजित की जाएगी। बिहार होमगार्ड भर्ती के अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपने प्रवेश पत्र पा सकते हैं।
यहां से डाउनलोड करने अपने प्रवेश पत्र- CSBC Home Guard PET Admit Card
जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो वे 30 जून और 01 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच सीएसबीसी कार्यालय (हार्डिंग रोड, पटना) पर जाकर अपना डुप्लीकेट प्रवेश पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उम्म्मीदवार को अपने पास, रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ रखना जरूरी है।
पीईटी के लिए जाने वक्त उम्मीदवारों के पास एक मान्य पहचान पत्र फोटोयुक्त, ड्राइविंग लाइसेंस, इंटर पास सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र या मैट्रिक सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट आदि जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें। सीएसबीसी ने लिखित परीक्षा के परिणाम 29 मई को जारी किए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।