CSBC Bihar Constable Exam 2022 : सीएसबीसी ने कहा, बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित होने की खबर झूठी
CSBC Bihar Constable Exam 2022 : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि 27 फरवरी, 2022 को होने वाली मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग कांस्टेबल भर्ती...
CSBC Bihar Constable Exam 2022 : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि 27 फरवरी, 2022 को होने वाली मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सीएसबीसी ने कहा कि यह खबर पूरी तरह असत्य और भ्रामक है कि परीक्षा टाल दी गई है। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड में दी गई तिथि, समय व स्थान पर परीक्षा देने पहुंचें।
मद्य निषेध सिपाही के 365 पदों के लिए 2,77,288 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 741 केन्द्र बनाए गए हैं। किसी कारणवश ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने पर अभ्यर्थियों को पर्षद के हार्डिंग रोड स्थित कार्यालय आना होगा। 25 फरवरी डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र लेने की लास्ट डेट है। लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा कक्ष में प्रवेश 9.40 बजे तक ही हो सकती है।
एक परीक्षा केंद्र में बदलाव
परीक्षा केंद्र कोड 4403 में बदलाव कर केआरके उच्च विद्यालय (नया बाजार), लखीसराय के स्थान पर डायट, लखीसराय (विद्यापीठ चौक, लखीसराय) किया गया है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बदला है, उनका पहला वाला एडमिट कार्ड ही मान्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।