Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC bihar constable bharti 2022 : bihar Excise Constable police sipahi exam center changed

CSBC Bihar Constable Bharti 2022 : बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एक परीक्षा केंद्र में हुआ बदलाव

CSBC bihar constable exam : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 27 फरवरी 2022 को आयोजित होने जा रही लिखित परीक्षा के एक...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 11 Feb 2022 05:48 PM
share Share

CSBC bihar constable exam : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 27 फरवरी 2022 को आयोजित होने जा रही लिखित परीक्षा के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है। आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर शुक्रवार को जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षा केंद्र कोड 4403 में बदलाव कर केआरके उच्च विद्यालय (नया बाजार), लखीसराय के स्थान पर डायट, लखीसराय (विद्यापीठ चौक, लखीसराय) किया गया है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बदला है, उनका पहला वाला एडमिट कार्ड ही मान्य होगा।

सीएसबीसी ने बुधवार को परीक्षा केंद्रों की रोलनंबर वाइज सूची जारी की थी। परीक्षार्थी ये सूची देखकर जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र कहां हैं। 

मद्य निषेध सिपाही के 365 पदों के लिए 2,77,288 अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र जारी किया गया है। परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 741 केन्द्र बनाए गए हैं। किसी कारणवश ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने पर अभ्यर्थियों को पर्षद के हार्डिंग रोड स्थित कार्यालय आना होगा। 24 व 25 फरवरी को उन्हें डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र दिया जाएगा। लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा कक्ष में प्रवेश 9.40 बजे तक ही हो सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें