Hindi Newsकरियर न्यूज़CSAB : NIT IIIT vacant btech seats chance for admission in 96 engineering colleges jee main

CSAB : NIT, IIIT समेत 96 इंजीनियरिंग कॉलेजों की खाली BTech सीटों पर दाखिले का एक और मौका

देश के एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी समेत 96 तकनीकी कॉलेजों की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए छात्रों को एक और मौका मिलेगा। अब तक नामांकन के लिए पंजीयन से वंचित छात्र भी पंजीयन करा सकेंगे।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 19 July 2023 07:25 AM
share Share

देश के एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी समेत 96 तकनीकी कॉलेजों की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए छात्रों को एक और मौका मिलेगा। अब तक नामांकन के लिए पंजीयन से वंचित छात्र भी पंजीयन करा सकेंगे। एनआईटी समेत अन्य तकनीकी संस्थानों की खाली सीटों पर नामांकन के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन विंडो खुलेगा। जिन छात्रों ने अभी तक एक बार भी आवेदन पत्र नहीं भरा है, उनके लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी- CSAB) तीन अगस्त से दो स्पेशल राउंड काउंसिलिंग आयोजित करेगा।

इसके लिए छात्रों को तीन अगस्त से सीएसएबी की वेबसाइट पर पंजीयन, च्वाइस फिलिंग भरने के साथ फीस जमा करनी होगी। खाली सीटों की जानकारी तीन अगस्त को सार्वजनिक की जाएगी। 

3 अगस्त को शाम को इन खाली सीटों के लिए स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग विंडो ओपन की जाएगी। अभी तक जिन छात्रों ने जोसा काउंसिलिंग में एक बार भी आवेदन नहीं किया है, ये भी सात अगस्त तक पंजीयन, च्वाइस फिलिंग व फीस भर सकेंगे। आठ को पहले स्पेशल राउंड काउंसिलिंग की कटऑफ जारी होगी। इसके बाद 12 अगस्त को दूसरे स्पेशल राउंड काउंसिलिंग में पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग व फीस जमा कर सकेंगे। इसके आधार पर 17 अगस्त को दाखिला लेना होगा।

आरक्षण का लाभ लेने के लिए छात्रों को देना होगा प्रमाण पत्र
सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी) की वेबसाइट पर बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें छात्रों के लिए प्रमुख जानकारियां हैं। आरक्षित वर्ग के जिन छात्रों के पास आरक्षण का लाभ लेने के लिए संबंधित प्रमाण-पत्र नहीं थे, उन्हें 30 और 31 जुलाई तक प्रमाण-पत्र जमा करने का अंतिम मौका होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें