CSAB : NIT व IIIT समेत 96 टॉप संस्थानों में BTech की 11284 सीटें खाली, 12वीं सप्लीमेंट्री वालों को भी अवसर
CSAB : जिन छात्रों के सीबीएसई बोर्ड या अन्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 12वीं में 75 प्रतिशत मापदंड पूरा कर लिया है तो वे CSAB स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।
जेईई मेन और जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त करने के बाद भी 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं करने वाले छात्रों को सीट रद्द कर दिया गया था। अब वैसे छात्र-छात्राओं को सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) 2023 ने राहत दी है। जारी सूचना में कहा गया है कि ऐसे छात्रों ने यदि सीबीएसई बोर्ड या अन्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 12वीं कक्षा का पात्रता (75 प्रतिशत अंक या बोर्ड का 20 पर्सेंटाइल अंक) मापदंड पूरा कर लिया है तो वे सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी) की एनआईटी, आईआईआईटी समेत शीर्ष 96 तकनीकी कॉलेजों में नामाकन के लिए विशेष चरण यानी स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सात अगस्त तक एनआईटी राउरकेला को पुरानी और नयी मार्कशीट इमेल ( csab2023@ nitrkl.ac.in) पर भेजकर पहले मंजूरी लेनी जरूरी होगी।
96 शीर्ष तकनीकी संस्थानों में 11,284 सीट खाली
जोसा और सीएसएबी काउंसिलिंग के अध्यक्ष और एनआईटी राउरकेला के निदेशक प्रो. के उमा महेश्वर राव ने कहा है कि एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी संस्थानों में 11,284 सीट खाली है। इनमें से 4531 सीटें एनआईटी में रिक्त हैं। इन सभी संस्थानों में खाली सीटों, कॉलेजों और ब्रांच की जानकारी जल्द ही सीएसएबी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। उम्मीदवार सात अगस्त दोपहर 12 बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार 182 सीटों के लिए जोसा छह राउंड की काउंसिलिंग करायी थी, जिसमें माध्यम से 45,898 सीटों पर नामांकन हुआ था। शेष 11,284 सीटें खाली रह गयी थी। इन खाली सीटों पर सीसैब के माध्यम से नामांकन होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।