Hindi Newsकरियर न्यूज़CSAB 2022 Counseling : Registration for remaining seats in technical institutes from 26

CSAB 2022Counsellin :तकनीकी संस्थानों में बची सीटों के लिए पंजीयन 26 से

सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) 2022 स्पेशल राउंड का काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीसैब 2022 स्पेशल राउंड काउंसिलिंग के लिए पंजीयन 26 अक्टूबर से शुरू होगी। छात्र 28 अक्टूबर शाम पांच बजे त

Anuradha Pandey वरीय संवाददात, पटनाTue, 18 Oct 2022 06:17 AM
share Share

सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) 2022 स्पेशल राउंड का काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीसैब 2022 स्पेशल राउंड काउंसिलिंग के लिए पंजीयन 26 अक्टूबर से शुरू होगी। छात्र 28 अक्टूबर शाम पांच बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं। एनआईटी व अन्य तकनीकी संस्थानों में बीटेक की खाली सीटों का विवरण 25 अक्टूबर को सैब वेबसाइट पर जारी होगा।

सीसैब 2022 स्पेशल राउंड काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट sab. nic. in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जोसा राउंड पूरे होने के बाद सीसैब-2022 स्पेशल राउंड सिर्फ एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी, एसपीए और जीएफटीआई के लिए आयोजित किया जाएगा। सीसैब 2022 में जेईई मेन 2022 के रैंक प्राप्त छात्र शामिल हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें