Hindi Newsकरियर न्यूज़CRPF Tradesman result 2023: CRPF constable tradesman result declared rect crpf gov in crpf website

CRPF Tradesman result 2023: सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, Direct Link

CRPF Tradesman result 2023: सीआरपीएफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी  rect.crpf.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 18 May 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

CRPF Tradesman result 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी  rect.crpf.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  रिजल्ट में एप्लीकेशन सीक्वेंस नंबर,  ट्रेड का नाम, रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम और राज्य का जिक्र किया गया है। आगे की चयन प्रक्रिया का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। रिक्तियों में ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक / वेटर कैरियर और धोबी की कुल 9212 वैकेंसी हैं। रिक्त पदों में 107 पद महिलाओं के लिए जबकि शेष पुरुष उम्मीदवारों के लिए 9105 पद हैं।

CRPF constable tradesman result : सीआरपीएफ ट्रेड्समैन रिजल्ट यूं चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं
- ट्रेड्समैन कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- चयन के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की एक पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगी। 
- भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें

पदों का ब्योरा
पुरुषों के लिए 
ड्राइवर - 544
मोटर मैकेनिक - 
मोची- 151 पद
कारपेंटर- 139 पद
टेलर- 242 पद
ब्रास बैंड- 172 पद
पाइप बैंड- 51 पद
बगलर- 1340 पद
माली- 92 पद
पेंटर- 56 पद
कुक/डब्ल्यूसी- 2429 पद
वाशरमैन- 403 पद
नाई- 303 पद
सफाई कर्मचारी- 811 पद

महिलाएं 
बगलर- 20 पद
कुक/डब्ल्यूसी- 46 पद
वाशरमैन- 03 पद
हेयर ड्रेसर- 1 पद
सफाई कर्मचारी- 13 पद
ब्रास बैंड- 24 पद
पायनियर विंग - 11 पद
मेसन- 06 पद
प्लम्बर- 01 पद
इलेक्ट्रीशियन- 04 पद

- चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 (21,700 - 69,100 रुपये) का वेतनमान मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें