Hindi Newsकरियर न्यूज़CRPF Recruitment 2024 general duty medical officer apply on crpf gov in naukri

CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ में नौकरी का सुनहरा मौका, 75 हजार मिलेगी सैलरी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवार का चयन वॉक इन इंटरव्यू माध्यम

Prachi लाइव हिन्दस्तान, नई दिल्लीTue, 23 July 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आ गया है। आप सीआरपीएफ में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा। तो आप इंतजार किस बात का कर रहे हैं, आज ही आवेदन करें क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2024 है। इससे पहले ही अप्लाई करें, कहीं आप आखिरी तारीख का इंतजार करते हुए रह न जाएं। आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को जरूर पढ़ें। 

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर का वेतन- 
सीआरपीएफ में जनरल ड्यूटी ऑफिसर को हर महीने 75 हजार रुपये की सैलरी दी जाती है। 

उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता- 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा- 
जिस  दिन उम्मीदवार इंटरव्यू ले लिए जाएंगे, उनकी उम्र 70 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

जो भी युवा इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका चयन वॉक इन इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए 31 जुलाई को गांधीनगर के कंपोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ में सुबह 9 बजे पहुंचना होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी को ले जाना होगा। जिनमें आपका आयु प्रमाण पत्र, डिग्री, अनुभव सर्टिफिकेट आदि शामिल हैं। इसके अलावा आपको अपने साथ एप्लीकेशन फॉर्म और तीन पासपोर्ट साइज फोटो को भी ले जाना होगा। 

इंटरव्यू के बाद मेडिकल परीक्षा होगी और उसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। आपको बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया 2 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए की जाएगी। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। 
भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें