Hindi Newsकरियर न्यूज़CRPF Recruitment 2023: Recruitment for 9212 posts of constable in Central Reserve Police Force see details

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल के 9212 पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कांस्टेबल (Technical & Tradesmen) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 March 2023 07:29 PM
share Share

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कांस्टेबल (Technical & Tradesmen) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीआरपीएएफ की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू होगी। वहीं आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

सीआरपीएफ भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि - 27-03-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25-04-2023

चयन प्रक्रिया:
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा एक जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी। कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जून 2023 को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों के पास 25 जून तक एडमिट कार्ड डाउलोड करने का मौका रहेगा।

रिक्तियों का ब्योरा:
सीआरपीएफ के इस भर्ती अभियान में कुल 9,212 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से 9,105 पद पुरुष और 107 पद महिला अभ्यर्थियों के हैं।

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए है। वहीं एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

सीआरपीएफ भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन:
सीआरपीएफ  की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जांए।
होम पेज पर Recruitment टैब पर जाएं।
आवेदन फॉर्म भरें।
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म जमा कराएं और आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें