खुशखबरी, CRPF भर्ती की उम्र सीमा में 3 साल की छूट, 9000 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाई गई
CRPF Constable Bharti 2023 : सीआरपीएफ में 9000 से अधिक कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती निकली हुई है। कोर्ट के आदेश के बाद अब इस भर्ती के लिए तय आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी।
CRPF Recruitment 2023 : अधिकतम उम्र सीमा को पार कर चुके देशभर के युवाओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में अधिकतम उम्र सीमा तीन साल बढ़ाने का आदेश दिया है। यह छूट सिर्फ एक बार के लिए होगी। जस्टिस सुरेश कुमार कैत और मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने सीआरपीएफ में चालक सिपाही (तकनीकी एवं ट्रेडमैन) भर्ती-2023 में तय उम्र सीमा पार करने वाले युवाओं की ओर से दाखिल याचिकाओं का निपटारा करते हुए यह आदेश दिया है। पीठ ने कहा है कि प्रासंगिक रूप से इस तरह के मामले में पहले भी अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
कई वर्षों से भर्ती न होने के आधार पर छूट दी उच्च न्यायालय में याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अजय गर्ग और अन्य ने पीठ को बताया कि पिछले कई सालों से कोरोना महामारी और अन्य कारणों से 2018 से 2022 तक सीआरपीएफ में भर्ती नहीं निकाली गई। इसकी वजह से अर्ध सैनिक बलों में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं की उम्र अधिक हो गई है। काफी संख्या में युवा मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित हो गए हैं। उच्च न्यायालय ने सरकार को सीआरपीएफ भर्ती में अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छूट देने का आदेश दिया है।
2 मई है आवेदन के लिए अंतिम तारीख
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 15 मार्च, 2023 को चालक सिपाही (तकनीकी एवं ट्रेडमैन) के 9212 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल थी जिसे अब बढ़ाकर 2 मई कर दिया गया है। सामान्य श्रेणी में पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 23 साल और महिला के लिए 27 साल है। उच्च न्यायालय के आदेश बाद पुरुषों के लिए 26 साल और महिलाओं के लिए 30 साल हो गई है। इसी तरह अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को भी छूट मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।