Hindi Newsकरियर न्यूज़CRPF Constable Eligibility age Criteria and Eligibility Criteria PET PST 10th pass can apply

CRPF में शामिल होने के लिए जरूरी है इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना, यहां जानें

अगर आपके मन में देश की सेवा करने का भाव है और CRPF में शामिल होना चाहते हैं तो यहां जानिए कैसे शामिल हो सकते हैं। क्या है पूरा एलिजिबिलिटी और औ ऐज क्राइटेरिया। सिलेक्शन के लिए क्लियर करने होंगे ये चर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 Jan 2024 08:44 PM
share Share
Follow Us on

CRPF Eligibility Criteria 2024:  सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में नौकरी  करना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ खास डिटेल्स लेकर आए हैं।  बता दें,  हर साल  सीआरपीएफ में कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती की जाती है। ये भर्ती स्टाफ सर्विस सिलेक्शन जनरल ड्यूटी (एसएससी जीडी) परीक्षा  के माध्यम से निकाली जाती है या फिर सीआरपीएफ की ओर से भर्ती का नोटिफिरेशन जारी किया जाता है। आइए जानते हैं सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद के इच्छुक उम्मीदवारों को आयु और अन्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है।

उम्र सीमा

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को ऐज क्राइटेरिया का पालन करना जरूरी है।  इसमें न्यूनतम आयु आवश्यकता 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु  सीमा 23 वर्ष है। वहीं उम्र संबंधित अधिक जानकारी के बारे में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगा।

इसी के साथ आपको बता दें, सीआरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए आवेदकों को उनकी कैटेगरी  के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाती है। सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करते समय रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलती है। आइए कैटेगरी  के आधार पर उम्र सीमा के बारे में जानते हैं।

शेड्यूल्ड कास्ट (SC) और शेड्यूल्ड ट्राइब (ST)- 5 वर्ष

अदर बैकवर्ड क्लास- 3 वर्ष

पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के लिए उम्मीदवार- 5 वर्ष

पूर्व अग्निवीरों के उम्मीदवार- 3 वर्ष

ये होगा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 के लिए, उम्मीदवारों को राज्य बोर्ड या केंद्रीय बोर्ड से 12वीं कक्षा या 10वीं कक्षा पूरी करनी होगी। सीआरपीएफ कांस्टेबल बनने के इच्छुक लोगों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी है। तभी आप आवेदन की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

इसके अलावा, सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में सेंट्रल सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल टेस्ट भी शामिल है। वहीं खास रूप से फॉर्मर फायर फाइटर को सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल एफिसिएसंसी टेस्ट (PET) से छूट दी गई है।

बता दें, कुछ समय पहले, सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन, जनरल ड्यूटी पद (ग्रुप 'सी') के लिए 25,427 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिसमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते
थे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें