Hindi Newsकरियर न्यूज़CRPF Constable Bharti: admit ssc gd crpf constable recruitment candidate to hospital for pulse rate check

CRPF : कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थी को पल्स रेट जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश

कोर्ट ने CRPF भर्ती में सफल लेकिन मेडिकल जांच में बोर्ड द्वारा दो बार अनफिट घोषित याची को मेडिकल गाइडलाइंस के तहत तीन दिन अस्पताल में भर्ती कर प्रतिदिन पल्स रेट की जांच करने का आदेश दिया है।

Pankaj Vijay विधि संवाददाता, विधि संवाददाताFri, 13 Oct 2023 07:21 AM
share Share

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीआरपीएफ भर्ती में सफल लेकिन मेडिकल जांच में बोर्ड द्वारा दो बार अनफिट घोषित याची को मेडिकल गाइडलाइंस के तहत तीन दिन अस्पताल में भर्ती कर प्रतिदिन पल्स रेट की जांच करने का आदेश दिया है। साथ सीलबंद लिफाफे में मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि 16 अक्तूबर को या उससे पहले याची को अस्पताल में भर्ती कर तीन दिन लगातार जांच कर फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाए। 

हाईकोर्ट ने यह आदेश संगम पाल की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। याची का कहना है कि भर्ती परीक्षा में सफल होने के बाद मेडिकल बोर्ड ने टैचीक्रेडिया बीमारी (पल्स रेट प्रति मिनट 140) होने के कारण उसे अनफिट करार दिया। इसके बाद दोबारा मेडिकल हुआ। उसमें भी याची को अनफिट घोषित कर दिया गया, जिस पर याचिका की गई। 

याची ने नियम व गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कहा कि मेडिकल जांच में पल्स रेट जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करना जरूरी है। याची की जांच अस्पताल में भर्ती कराए बगैर की गई है। इस पर कोर्ट ने गाइडलाइंस के अनुसार अस्पताल में भर्ती कर मेडिकल बोर्ड को अंतिम रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

जानें कब निकलेगी नई भर्ती
एसएससी कैलेंडर के मुताबिक सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल में राइफलमैन के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन 24 नवंबर 2023 को जारी होगा। इसके लिए ssc.nic.in पर जाकर 28 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023-2024 का आयोजन फरवरी 2024 में होगा। परीक्षा तिथियां का विस्तृत शेड्यूल बाद में जारी कर दिया जाएगा। जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की हजारों वैकेंसी भरी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें