Hindi Newsकरियर न्यूज़CRPF Constable Bharti 2023 : CRPF Constable Recruitment notification released vacancy posts details

CRPF में निकली कांस्टेबल के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, परीक्षा, चयन समेत अहम तिथियां

CRPF Constable Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांस्टेबल के पदों पर छप्पर फाड़कर भर्ती निकाली है। कांस्टेबल (टेक्निकल व ट्रेड्समैन) की 9000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 March 2023 10:02 AM
share Share

CRPF Constable Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांस्टेबल के पदों पर छप्पर फाड़कर भर्ती निकाली है। कांस्टेबल (टेक्निकल व ट्रेड्समैन) की 9000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई हैं। ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक / वेटर कैरियर और धोबी के कुल 9212 वैकेंसी निकली हैं। रिक्त पदों में 107 पद महिलाओं के लिए जबकि शेष पुरुष उम्मीदवारों के लिए 9105 पद हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

पुरुषों के लिए 
ड्राइवर - 544
मोटर मैकेनिक - 
मोची- 151 पद
कारपेंटर- 139 पद
टेलर- 242 पद
ब्रास बैंड- 172 पद
पाइप बैंड- 51 पद
बगलर- 1340 पद
माली- 92 पद
पेंटर- 56 पद
कुक/डब्ल्यूसी- 2429 पद
वाशरमैन- 403 पद
नाई- 303 पद
सफाई कर्मचारी- 811 पद

महिलाएं 
बगलर- 20 पद
कुक/डब्ल्यूसी- 46 पद
वाशरमैन- 03 पद
हेयर ड्रेसर- 1 पद
सफाई कर्मचारी- 13 पद
ब्रास बैंड- 24 पद
पायनियर विंग - 11 पद
मेसन- 06 पद
प्लम्बर- 01 पद
इलेक्ट्रीशियन- 04 पद

योग्यता
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए - 10वीं पास एवं एचएमवीएल ड्राइविंग लाइसेंस। भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट करना होगा। 
कांस्टेबल  मोटर वाहन मैकेनिक - 10वीं पास एवं दो साल का आईटीआई कोर्स। एक साल का अनुभव। 
अन्य सभी ट्रेड्समैन - 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में दक्षा व कार्य किया हो। 

पायरनिग विंग , सिपाही मेसन, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन - 10वीं पास। आईटीआई। एक वर्ष का अनुभव। 

आयु सीमा 
कांस्टेबल ड्राइवर - 21-27 वर्ष, यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1996 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद का न हो। 
 कांस्टेबल के अन्य पदों के लिए - 18-23 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का न हो। 
एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगा। 

- चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 (21,700 - 69,100 रुपये) का वेतनमान मिलेगा।

किस पद पर कितनी वैकेंसी हैं, किस राज्य में कितनी वैकेंसी हैं - इसका ब्योरा विस्तृत नोटिफिकेशन देखा जा सकता है। सबसे अधिक रिक्तियां यूपी में हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें