CRPF Bharti : सीआरपीएफ ने कहा- भर्तियों के लिए कभी क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया
सीआरपीएफ ने कहा कि कांस्टेबलों की नियुक्ति के लिए उसकी आंतरिक भर्ती परीक्षा हमेशा हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जाती है। भर्तियों के लिए कभी क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ ने बुधवार को कहा कि कांस्टेबलों की नियुक्ति के लिए उसकी आंतरिक भर्ती परीक्षा हमेशा हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जाती है। भर्तियों के लिए कभी क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। दक्षिणी राज्यों के उम्मीदवारों की भर्ती को लेकर भाषा की वजह से कभी भी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है। सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, तकनीकी और ट्रेडमैन के 9,212 पदों के लिए नियमित पैटर्न पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है और कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) अंग्रेजी व हिंदी में आयोजित की जानी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा भर्ती परीक्षा में केवल हिंदी और अंग्रेजी के उपयोग पर आपत्ति जताने के बाद सीआरपीएफ ने स्पष्टीकरण जारी किया है। स्टालिन ने हाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस परीक्षा में तमिल को शामिल नहीं करने का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में होना भेदभावपूर्ण है।
कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भी इस परीक्षा को केवल हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित करने के कदम का विरोध किया था और सवाल किया था कि इसे कन्नड़ में भी क्यों नहीं आयोजित किया जा रहा है।
बल ने बताया कि 2018 में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) की भर्ती के दौरान तमिलनाडु से 819, आंध्र प्रदेश से 3,460 , तेलंगाना से 2,349 और कर्नाटक से 1,586 रिक्तियां भरी गई थीं।
सीआरपीएफ ने विभिन्न श्रेणी में कुल 9,212 कांस्टेबल (टेक्निकल एवं ट्रेड्समेन) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। सुरक्षा बल जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के सहयोग से करता है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।