Hindi Newsकरियर न्यूज़Critical care nursing course started in KGMU apply from August 20

केजीएमयू में क्रिटिकल केयर नर्सिंग कोर्स शुरू, 20 अगस्त से करें आवेदन

केजीएमयू में क्रिटिकल केयर नर्सिंग की पढ़ाई होगी। तीन माह के प्रमाण-पत्र कोर्स का संचालन होगा। आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। 20 अगस्त तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एनस्थीसिया विभाग इस कोर्स का संचालन

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊFri, 5 Aug 2022 09:00 PM
share Share

केजीएमयू में क्रिटिकल केयर नर्सिंग की पढ़ाई होगी। तीन माह के प्रमाण-पत्र कोर्स का संचालन होगा। आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। 20 अगस्त तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

एनस्थीसिया विभाग इस कोर्स का संचालन करेगा। विभाग के डॉ. तन्मय तिवारी ने बताया कि अब सुपर स्पेशियालिटी कोर्स की मांग तेजी से बढ़ गई है। ऐसे में डॉक्टर संग पैरामेडिकल स्टॉफ को भी सुपर स्पेशियालिटी का प्रशिक्षित होना जरूरी है ताकि मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। 

विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि इस कोर्स के लिए 30 सीटें हैं। बीएससी नर्सिंग या जीएनएम पास अभ्यर्थी ही प्रवेश ले सकेंगे। पहली अगस्त से आवेदन शुरू किए गए हैं। 20 अगस्त तक केजीएमयू की वेबसाइट www.kgmu.org पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होंगे। पहली सितंबर से कक्षाएं शुरू की जाएंगी। कोर्स की फीस 15000 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें