Hindi Newsकरियर न्यूज़COVID-19: summer vacation declared in University colleges in Uttrakhand

COVID-19 : विश्वविद्यालय, कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां घोषित

कोविड की घातक लहर को देखते हुए, उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, गैर सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में सात मई से 12 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। कॉलेज अप्रैल तीसरे सप्ताह से ही बंद चल...

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, देहरादूनFri, 7 May 2021 11:13 PM
share Share
Follow Us on

कोविड की घातक लहर को देखते हुए, उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, गैर सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में सात मई से 12 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। कॉलेज अप्रैल तीसरे सप्ताह से ही बंद चल रहे हैं।

कोविड संक्रमण रोकने के लिए सरकार पहले ही विश्वविद्यालय, कॉलेजों में बंदी लागू कर चुकी थी, अब उच्च शिक्षा विभाग ने जल्द हालात काबू न आते देख अभी से ग्रीष्मकालीन अवकाश भी लागू कर दिया है। पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश आमतौर पर जून- जुलाई में होता था। उप सचिव शिव स्वरूप त्रिपाठी की ओर से जारी आदेश के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में पूर्व और भविष्य के देय अवकाशों को शामिल किया गया है। 

अब सत्र की शेष पढ़ाई और परीक्षाएं ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद ही हो पाएंगी। इधर, शासन की ओर से शुकव्रार दोपहर में जाीर आदेश में अशासकीय डिग्री कॉलेजों का उल्लेख नहीं किया था, इस कारण अशासकीय कॉलेजों के सामने ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर असमंजस पैदा हो गया था। चूक सामने आने पर दोपहर बाद शासन ने संशोशित आदेश जारी करते हुए, उक्त आदेश में सरकारी के साथ ही गैर सरकारी कॉलेजों, विवि का भी उल्लेख कर सभी में ग्रीष्मकालीन अवकाश लागू कर दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें