Hindi Newsकरियर न्यूज़Convenience: SSC launches live photo app myssc for latest photo in application form

सहूलियत: एसएससी ने आवेदन फॉर्म में लेटेस्ट फोटो के लिए लॉन्च किया एप 'myssc'

SSC Exams News : कर्मचारी चयन आयोग ने प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों को बड़ी सहूलियत दी है। अब अभ्यर्थी बिना किसी खर्च के आवेदन फॉर्म में लाइव फोटो के रूप में अपनी लेटेस्ट फोटो अपलोड कर

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 10 March 2024 08:11 AM
share Share
Follow Us on

SSC Live Photo App : कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए अनिवार्य लाइव फोटो अपलोड करने के उद्देश्य से नया एप लांच किया है। पिछले दिनों जारी सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 12 में लाइव फोटो अपलोड करने में परेशान की शिकायत अभ्यर्थियों से मिलने पर आयोग ने एप बनवाया है। यह अधिकारिक एप (माई एसएससी) प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। एसएससी परीक्षाओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in विजिट कर सकते हैं।

भर्ती परीक्षाओं में फोटो की मिक्सिंग-एडिटिंग का खेल खत्म करने के लिए एसएससी ने ऑनलाइन आवेदन में लाइव फोटो की व्यवस्था लागू की है। लाइव फोटो अपलोड करने की शर्त है कि अच्छी रोशनी और सादी पृष्ठभूमि वाली जगह हो, फोटो लेने से पहले सुनिश्चित करें कि कैमरा आंखों के स्तर पर है, अपनेआप को सीधे वेबकैम के सामने रखें और सीधे सामने देखें और उम्मीदवारों को लाइव फोटो लेते समय टोपी, मास्क या चश्मा न पहनें। ऑनलाइन आवेदन में लाइव फोटो अपलोड करने में परेशानी होने पर अभ्यर्थियों ने एसएससी से शिकायत तो आयोग ने नया एप लांच किया है। इससे पहले नियम था कि अभ्यर्थियों की फोटो भर्ती की अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। यह अलग बात है कि आयोग के पास कोई सिस्टम नहीं था जिससे यह पता लगा सके कि फोटो तीन महीने के अंदर खींची गई है या अधिक पुरानी है।

बार-बार नई फोटो बनवाने का झंझट खत्म:
एसएससी की इस सहूलियत से अभ्यर्थियों को अब बार-बार फोटो बनवाने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। जब छात्र एसएससी की किसी परीक्षा में आवेदन करना चाहेंगे तो वे माई एसएससी एप पर जाकर अपनी लाइव फोटो अपलोड कर सकेंगे। साथ ही आयोग को अभ्यर्थियों को लेटेस्ट फोटो मिल सकेगी, जिससे परीक्षाओं में धांधली रोकने में भी मदद मिलेगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें