Hindi Newsकरियर न्यूज़Constable GD Vacancy: Recruitment to vacant posts in Delhi Police and CAPF should be done faster Ministry of Home Affairs - Parliamentary Committee

Constable GD Vacancy: दिल्ली पुलिस और CAPF में खाली पदों पर भर्ती तेजी से करे गृह मंत्रालय- संसदीय समिति

गृह मंत्रालय से संबंधित संसदीय स्थायी समिति ने दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय पुलिस बलों में खाली पदों पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। समिति ने मंत्रालय की...

Alakha Ram Singh वार्ता, नई दिल्लीMon, 31 Jan 2022 04:57 PM
share Share

गृह मंत्रालय से संबंधित संसदीय स्थायी समिति ने दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय पुलिस बलों में खाली पदों पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। समिति ने मंत्रालय की अनुदान मांगों से संबंधित अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक और सिपाही के रक्ति पदों को भरने के लिए शुरू की गयी प्रक्रिया के बावजूद सैकड़ों पद खाली रहेंगे। 

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रक्ति पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की तत्काल आवश्यकता है। उसका मानना है कि इन रक्तियिों के कारण पुलिस बल के कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। समिति ने सिफारिश की है कि भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कर्मचारी चचन आयोग के साथ बातचीत की जानी चाहिए। रिपोर्ट में केन्द्रीय पुलिस बलों में सहायक कमांडेंट और इससे उपर के लगभग 700 पदों को भरने की प्रक्रिया पर संतोष जताया गया है लेकिन कहा है कि इसके बाद भी इन बलों में सैकड़ों पद रक्ति रहेंगे जिन्हें तत्काल आधार पर भरा जाना चाहिए क्योंकि इसका बलों की निर्णय लेने की क्षमता पर सीधा असर पड़ता है। 

समिति ने केन्द्रीय पुलिस बलों में महिलाओं की बढ़ती संख्या की सराहना करते हुए कहा है कि महिलाओं को इन बलों में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता और संवाद सत्र आयोजित किए जा सकते हैं। समिति ने पुलिसकर्मियों के लिए आवास की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाने तथा आवासों के  निर्माण के कार्य में तेजी लाने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें