Hindi Newsकरियर न्यूज़Complete the recruitment of TGT 2011 as soon as the board is formed HC applied in 2011 result came after 13 years

बोर्ड गठित होते ही TGT 2011 की भर्ती पूरी कराएं-HC, 2011 में किया आवेदन, 13 साल बाद आया रिजल्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती 2011 की प्रक्रिया को तार्किक परिणति तक पहुंचाया जाए। कोर्ट ने कहा कि जैसे

Anuradha Pandey विधि संवाददाता, प्रयागराजThu, 27 July 2023 08:24 AM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती 2011 की प्रक्रिया को तार्किक परिणति तक पहुंचाया जाए। कोर्ट ने कहा कि जैसे ही बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति होती है, भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति विकास बुधवार ने इंद्रपाल, जितेंद्र यादव व अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। याचिका में कहा गया कि याचियों ने टीजीटी 2011 भर्ती में आवेदन किया था। इसकी लिखित परीक्षा का परिणाम आठ जनवरी 2023 को जारी हुआ। याची इसमें में सफल हो गए लेकिन उसके बाद से भर्ती प्रक्रिया लंबित है और इसे पूरा नहीं किया जा रहा है।

कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार व चयन बोर्ड से जवाब मांगा था। सचिव चयन बोर्ड की ओर से बताया गया कि चयन बोर्ड के सदस्यों और चेयरमैन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, जिससे भर्ती प्रक्रिया लंबित है। जैसे ही सदस्यों की नियुक्ति की जाती है, वैसे ही भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर लिया जाएगा। राज्य सरकार के अधिवक्ता ने भी कोर्ट को आश्वासन दिया कि बोर्ड का गठन होते ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस पर कोर्ट ने याचिका निस्तारित करते हुए कहा कि जैसे ही चयन बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति होती है, भर्ती प्रक्रिया को उसकी तार्किक परिणति तक पहुंचाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें