Hindi Newsकरियर न्यूज़Complaint of error in result of Ayurveda University BHMS

Ayurveda University: आयुर्वेद विवि बीएचएमएस के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत

कुलसचिव डॉ. अनूप कुमार गक्खड़ का कहना है कि हमारे यहां रिटोटलिंग की व्यवस्था है, रिचेकिंग का प्रावधान नहीं। जिन छात्रों के नंबर रिटोटलिंग में बढ़े, वे सही हैं।

Saumya Tiwari कार्यालय संवाददाता, देहरादूनSun, 19 March 2023 06:36 AM
share Share

विभिन्न कॉलेजों के बीएचएमएस के बैच-2015, 2016 और 2018 के छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की। उन्होंने कुलसचिव, आयुष सचिव को चिट्ठी लिखकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की मांग उठाई। उनका आरोप है कि कई ऐसे छात्रों को फेल किया गया, जो नियमित रूप से क्लास आते हैं और पढ़ाई भी करते हैं। लेकिन, कई ऐसे छात्र-छात्राओं को अच्छे नंबर देकर पास कर दिया गया, जो होम्योपैथी कॉलेज आते ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि होम्योपैथी कॉलेज और आयुर्वेद विवि स्तर पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर, कुलसचिव डॉ. अनूप कुमार गक्खड़ का कहना है कि हमारे यहां रिटोटलिंग की व्यवस्था है, रिचेकिंग का प्रावधान नहीं। जिन छात्रों के नंबर रिटोटलिंग में बढ़े, वे सही हैं। मैंने खुद कॉपी देखी, कोई कटिंग नहीं की गई। छात्रों के आरोप गलत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें