यहां 1 अक्टूबर से खुलेंगे डिग्री और प्रोफेशनल कॉलेज, जल्द ही घोषित होंगी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तिथियां
कर्नाटक सरकार ने एक अक्तूबर से डिग्री व व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े कॉलेज और प्रबंधन संस्थान खोलने का फैसला किया है। छह माह से ज्यादा वक्त बंद रहने के बाद ये संस्थान खोले जाएंगे। यह देश का पहला बड़ा...
कर्नाटक सरकार ने एक अक्तूबर से डिग्री व व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े कॉलेज और प्रबंधन संस्थान खोलने का फैसला किया है। छह माह से ज्यादा वक्त बंद रहने के बाद ये संस्थान खोले जाएंगे। यह देश का पहला बड़ा राज्य है, जहां शैक्षणिक संस्थान खोलने का निर्णय़ किया गया है।
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वत नारायण ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए डिग्री कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं एक सितंबर से शुरू हो जाएंगी। वहीं एक माह कॉलेजों में ही छात्रों के लिए कक्षाएं चलना शुरू होंगी। वहीं स्कूल खोलने के सवाल पर शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में सरकार केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेगी। नारायण ने कहा कि यूजीसी के दिशानिर्देशों के तहत राज्य सरकार ने कक्षाएं शुरू करने के लिए व्यापक तैयारी की है। सरकार जल्द ही अंडरग्रेजुएट, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग छात्रों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित करेगी। अकादमिक सत्र शुरू होते ही ये परीक्षाएं कराई जाएंगीं।
आधे-आधे छात्रों को सम-विषय में बुलाने की तैयारी
खबरों के मुताबिक, सामान्य क्षेत्रों में हर हफ्ते छह दिन कक्षाएं चलाई जाने की तैयारी है, वहीं कोविड से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में 3-3 दिन आधे-आधे छात्रों को बुलाकर कक्षाएं चलाई जा सकती हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि अनलॉक 4 को लेकर केंद्र के दिशानिर्देशों के बाद इस पर अंतिम निर्णय होगा। कॉलेजों में कैंटीन फिलहाल नहीं खोली जाएगी ताकि भीड़ इकट्ठा होने से बचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।