College Exam 2021 in MP: महाविद्यालयीन परीक्षाएं जून-जुलाई में कराने का विचार - उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
College Exam 2021 in MP: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि कोरोना संकटकाल के कारण उपजी स्थितियों पर विभाग की नजर है और महाविद्यालयीन परीक्षाओं का कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया...
College Exam 2021 in MP: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि कोरोना संकटकाल के कारण उपजी स्थितियों पर विभाग की नजर है और महाविद्यालयीन परीक्षाओं का कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया है।
श्री यादव ने कल यहां यूनीवार्ता से चर्चा में कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण परीक्षाओं को आगे बढ़ाया गया था। विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है और अनुकूलता होने पर स्नातक स्तर की परीक्षाएं जून माह में और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं जुलाई माह में कराए जाने का विचार है।
राज्य के विश्वविद्यालयों में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने के बीच मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना पर नियंत्रण के प्रयास कर रही है और इससे जुड़े हालातों की समीक्षा के बाद ही परीक्षाएं आयोजित करने के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।