Hindi Newsकरियर न्यूज़College Exam 2021 in Gujarat : Decision to promote students of all classes except nursing final year without examination

College Exam 2021 in Gujarat : नर्सिंग फाइनल ईयर को छोड़कर सभी कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला

College Exam 2021 in Gujarat  : गुजरात सरकार ने आईटीआई के सभी तथा नर्सिंग के अंतिम वर्ष को छोड़ अन्य कक्षाओं के छात्रों को मास प्रमोशन देने का आज फ़ैसला किया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की...

Alakha Ram Singh वार्ता, गांधीनगरTue, 8 June 2021 11:11 PM
share Share

College Exam 2021 in Gujarat  : गुजरात सरकार ने आईटीआई के सभी तथा नर्सिंग के अंतिम वर्ष को छोड़ अन्य कक्षाओं के छात्रों को मास प्रमोशन देने का आज फ़ैसला किया है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के विद्यार्थियों को इस वर्ष के लिए मास प्रमोशन दिया जाएगा।

यह भी निर्णय किया गया कि नर्सिंग के पाठ्यक्रम में अंतिम वर्ष (फाइनल) की परीक्षा ली जाएगी। उसके सिवाय अन्य कक्षाओं के नर्सिंग के विद्यार्थियों को इस वर्ष के लिए मास प्रमोशन दिया जाएगा। यह फ़ैसला कोरोना के वर्तमान हालात के मद्देनज़र लिया गया है।

बैठक में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, मुख्य सचिव अनिल मुकीम और कई वरिष्ठ सचिव उपस्थित थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें