Hindi Newsकरियर न्यूज़Coal India Foundation Day: Promotion list of 1300 BCCL personnel ready

कोल इंडिया स्थापना दिवस: 1300 बीसीसीएल कर्मियों की प्रोन्नति सूची तैयार

बीसीसीएल के 1300 कर्मियों की पदोन्नति सूची तैयार कर ली गई है। कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर आज मंगलवार को सूची की घोषणा की जाएगी। बीसीसीएल में गैर-अधिकारियों को कोल इंडिया स्थापना दिवस पर ही पदोन्नति

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, धनबादTue, 1 Nov 2022 03:25 PM
share Share

बीसीसीएल के 1300 कर्मियों की पदोन्नति सूची तैयार कर ली गई है। कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर आज मंगलवार को सूची की घोषणा की जाएगी। बीसीसीएल में गैर-अधिकारियों को कोल इंडिया स्थापना दिवस पर ही पदोन्नति दी जाती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अबतक 1300 कर्मियों की पदोन्नति की सूची तैयार हो गई है। कुछ और कर्मियों को प्रमोशन मिलना है। जैसे-जैसे नाम आएंगे, सूची में शामिल किए जाएंगे। बाद में भी कुछ कर्मियों को प्रमोशन की अधिसूचना जारी की जा सकती है। लगभग 1700 कर्मियों को प्रमोशन मिलने का अनुमान है। मालूम हो कि पहले कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बीसीसीएल में एकमुश्त तीन हजार से अधिक कोयला कर्मियों को प्रमोशन मिलता था। 

मैनपावर में कमी एवं सरप्लस मैनपावर के कारण प्रमोशन पाने वाले कर्मियों की संख्या घट रही है। मालूम हो कि बीसीसीएल में वर्तमान में मैनपावर बजट के अनुसार लगभग आठ हजार कोयलाकर्मी सरप्लस हैं। कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बीसीसीएल में मंगलवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं कोयला मंत्री कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। कोलकाता में मंगलवार को सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी भी मौजूद रहेंगे। कोयला मंत्री कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी के साथ बैठक भी करेंगे। मौके पर कोल सेक्टर की भावी योजनाओं पर चर्चा संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें