Hindi Newsकरियर न्यूज़Clerks will be transferred online in government schools in haryana

सरकारी स्कूलों में क्लर्कों के ऑनलाइन तबादले होंगे

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के भी तबादले ऑनलाइन किए जाएंगे। इसे लेकर एक ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की गई है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पॉलिसी को लेकर  31 जनवरी 2020 तक...

Alakha Ram Singh हमारे संवाददाता, जींदFri, 24 Jan 2020 06:46 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के भी तबादले ऑनलाइन किए जाएंगे। इसे लेकर एक ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की गई है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पॉलिसी को लेकर  31 जनवरी 2020 तक आपत्तियां एवं सुझाव मांगे  हैं। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेशों का पालन करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग  ने फिल्ड-ऑफिस/स्कूलों में कार्यरत लिपिकवर्गीय (क्लर्क एवं सहायक) कैडर के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की है। पॉलिसी की कॉपी निदेशालय की वैबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग ने ई-मेल के माध्यम से कर्मचारियों से 31 जनवरी 2020 को सायं 5 बजे तक आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें