एमपी के स्कूल में कक्षाएं आज से शुरू, आज ही पैरेंट टीचर्स मीट भी
कोरोना के डर की वजह से लगभग आधे सत्र का समय समाप्त होने के बाद भी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थाएं अभी तक बंद है।इसी के खुलने के सम्बध में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नए आदेश जारी किए गए हैं।...
कोरोना के डर की वजह से लगभग आधे सत्र का समय समाप्त होने के बाद भी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थाएं अभी तक बंद है।इसी के खुलने के सम्बध में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नए आदेश जारी किए गए हैं। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षण सत्र 2020-21 में शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में नियमित कक्षाएं प्रारंभ और संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।
इसके आदेश अनुसार 10वी और 12वी की कक्षाएं तुरंत नियमित संचालित करवाई जाएगी। साथ ही कक्षा 9वी व 11वी के विद्यार्थियों के नामांकन सम्बंधी आदेश भी समाहित हैं।
आज 18 दिसंबर, शुक्रवार को पैरेंट टीचर्स मीटिंग के किये पेरेंट्स को भी बुलाया गया है, जिसमें कक्षावार अलग अलग समय पर अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। और जो पेरेंट्स इस मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते उनके लिए ऑनलाइन मीटिंग के इन्तजाम किये जायेंगे। यह मीटिंग प्रदेश के सभी सरकारी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में आयोजित की गई है। कोरोना को मद्देनजर रखते हुए एतिहात के तौर पर सामूहिक रूप से एक जगह बच्चों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसके तहत सामूहिक गतिविधियां, खेलकूद, प्रार्थना इत्यादि प्रतिबंध हैं। रिसेस में भी विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में ही बैठेंगे। साथ ही कोविद प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।