Hindi Newsकरियर न्यूज़CISCE Term-1 Exam 2021: English paper was easy numbers will rain in marking

CISCE Term-1 Exam 2021: अंग्रेजी का पेपर रहा आसान, होगी नम्बरों की बारिश

CISCE Term-1 Exam 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड की आईएससी (12 वीं) की टर्म वन बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। कोरोना काल में काफी लम्बे अरसे के बाद...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊMon, 22 Nov 2021 09:18 PM
share Share

CISCE Term-1 Exam 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड की आईएससी (12 वीं) की टर्म वन बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। कोरोना काल में काफी लम्बे अरसे के बाद छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी। पहले दिन अंग्रेजी विषय का प्रथम प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों ने हल किया। जिसमें नए सत्र में पढ़ाए गए 50 फीसद पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्न पत्र में परीक्षार्थियों को 80 सवालों के जवाब देना था। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी खुश थे क्योंकि उनका मानना था कि प्रमोट होने पर हम उत्तीर्ण तो हो जाते हैं लेकिन वास्तविक मूल्यांकन के लिए परीक्षाएं जरूरी हैं।

बोर्ड द्वारा संचालित 120 स्कूलों में परीक्षाओं से पूर्व और परीक्षाओं के दौरान कोविड के सभी प्रोटोकाल का पालन किया गया। टर्म वन की परीक्षाएं बहुविल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली (एमसीक्यू) आधार पर हो रही हैं।

कॉपी चेक, नम्बर अपडेट
बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष कई बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव दो टर्म में परीक्षाएं होने के साथ ही जिस दिन परीक्षा हो रही है उसी दिन कॉपी जांच कर नम्बर बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कर दिए जा रहे हैं। हालांकि छात्र अपने नम्बर अभी देख नहीं सकेंगे। अंग्रेजी प्रथम प्रश्न की परीक्षा दोपहर दो बजे से 3.30 बजे तक हुई। परीक्षा खत्म होते ही कॉपी जांचने का काम शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक नम्बर अपलोड कर दिए गए।

उत्तर कुंजी भी जारी
नम्बर बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड होने के बाद छात्र भले ही अपने अंक नहीं देख सकें लेकिन बोर्ड ने अंग्रेजी प्रथम पत्र की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। प्रश्न पत्र में पूछे गए 80 सवालों के सही जवाब बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका देखकर अपने अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि इस वर्ष परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र घर लाने की सुविधा नहीं मिली है। जिन परीक्षार्थियों को प्रश्न याद होंगे वे मिलने वाले अंक का अंदाजा लगा सकते हैं।

परीक्षार्थियों की राय:
-बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर अच्छा लगा। प्रश्न पत्र आसान था। कोविड के दौरान पहली बार किसी बड़ी परीक्षा में शामिल हुआ।- सृजन अग्रवाल

-सभी प्रश्न पाठ्यक्रम से पूछे गए थे इसलिए हल करने में कोई समस्या नहीं हुई। दो टर्म में परीक्षा होने से फायदा मिल रहा है।- मरियम 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें