CISCE ICSE 10th Results 2020 : जुड़वा भाई-बहन बने स्कूल टॉपर, हासिल किए 99.20 प्रतिशत अंक
CISCE ICSE 10th Results 2020 : जुड़वा आदित्य मिश्रा और आनंदिता मिश्रा की पढ़ाई में एक दूसरे से ऊपर निकलने की होड़ का नतीजा दोनों के टॉपर बनने के रूप में सामने आया है। जुड़वा भाई-बाहन काउंसिल ऑफ...
CISCE ICSE 10th Results 2020 : जुड़वा आदित्य मिश्रा और आनंदिता मिश्रा की पढ़ाई में एक दूसरे से ऊपर निकलने की होड़ का नतीजा दोनों के टॉपर बनने के रूप में सामने आया है। जुड़वा भाई-बाहन काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) से 10वीं की परीक्षा में दोनों ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। आदित्य और आनंदिता स्कॉटिश इंटरनेशनल हाई स्कूल में पढ़ते हैं। निरवाना कंट्री में परिवार के साथ रहते हैं।
आनंदिता अर्थशास्त्री और आदित्या कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है। बच्चों की सफलता पर पिता और मां ने खुशी जाहिर की। मल्टीनेशनल कंपनी में कंट्री हेड के तौर पर कार्यरत पिता प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि दोनों बच्चों में पढ़ने की लगन देखकर उन्होंने कक्षा के अलावा बच्चों के लिए ऑनलाइन ऑडियो विजुअल स्टडी मैटेरियल भी एकत्रित किया। इससे बच्चों को विषय के बेसिक से लेकर एडवांस तक सभी मौलिक चीजें स्पष्ट हो गईं। इससे भी ज्यादा फायदा दोनों बच्चों ने आपस में साथ बैठकर पढ़ाई की। दोनों में पढ़ाई को लेकर प्रतिस्पर्धा रहती थी। आदित्य और आनंदिता मिश्रा आगे निकलने के प्रयास में और पढ़ाई करते। मां प्रीति मिश्रा ने बताया कि खुद एंटरप्रेन्योर है, ऐसे में वह बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाती, लेकिन वह पेपर के दिनों में बच्चों की डाइट का पूरा ध्यान रखती थी। पूरा टाइम टेबल बनाया था।
आदित्या मिश्रा:
अंग्रेजी - 97
विज्ञान - 99
कंप्यूटर - 100
सामाजिक विज्ञान - 100
हिंदी - 100
आनंदिता मिश्रा
अंग्रेजी - 97
विज्ञान - 99
अर्थशास्त्र - 100
सामाजिक विज्ञान - 100
हिंदी - 100
साथ करते थे पढ़ाई :
आदित्य मिश्रा ने बताया कि उनको उम्मीद नहीं थी कि बहन आनंदिता मिश्रा के भी 99.20 अंक आएंगे। काफी खुशी है कि दोनों के एक जैसे अंक आए हैं। 11वीं कक्षा में पीसीएम के साथ कंप्यूटर लिया। वह कंप्यूटर में आगे इंजीनिरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। बहन आंनदिता मिश्रा ने बताया कि उन्होने ग्यारवीं कक्षा में पीसीएम के साथ अर्थशास्त्र लिया है। दोनों भाई परीक्षा के दौरान साथ पढ़ाई करते थे। दोनों में एक दूसरे को अगर कोई विषय समझ नहीं आता था, तो वह दूसरा उसको समझाता था। मां प्रीति मिश्रा ने बताया कि वह पहले भी दोनों स्कूल में एक जैसे अंक हासिल कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।