CISCE exam 2024: सीआईएससीई बोर्ड की 2024 की परीक्षा में होगा बदलाव
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अब एक ही साल के पाठ्यक्रम पर प्रश्न पूछा जाएगा। यानी दसवीं में दसवीं का और 12वीं में 12वीं कक्षा क
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अब एक ही साल के पाठ्यक्रम पर प्रश्न पूछा जाएगा। यानी दसवीं में दसवीं का और 12वीं में 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से ही प्रश्न रहेगा। अभी तक दसवीं में नौवीं और दसवीं से और 12वीं बोर्ड में 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाते थे। लेकिन अब इसमें बदलाव किया जायेगा। बोर्ड स्तर पर वर्ष 2022 में इसको लेकर बैठक हो चुकी है। इसे वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में लागू किया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक दसवीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय के कक्षावार पाठ्यक्रम जारी होंगे। बोर्ड द्वारा अंग्रेजी विषय का नौवीं और 10वीं का अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है। वहीं 11वीं और 12वीं का भी सिलेबस अलग-अलग जारी होगा। नौवीं से 12वीं तक का कक्षावार बंटवारा कर दिया गया है। इसी के अनुसार अब स्कूलों में पढ़ाई होगी।
बिहार के हजारों छात्र और छात्राओं को मिलेगा लाभ
बिहार की बात करे तो राज्यभर में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में हर साल नौ हजार छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा में प्रत्येक साल दो हजार के लगभग विद्यार्थी शामिल होते हैं। इसका फायदा 2024 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को होगा। 2024 में 11वीं वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्र भी लाभान्वित होंगे। बोर्ड की मानें तो पाठॺक्रम आसान हो जाएगा। छात्रों को परीक्षा का बोझ भी कम महसूस होगा।
विज्ञान, कला और वाणिज्य के पाठ्यक्रम में बदलाव
बोर्ड ने प्लस टू के 11वीं ओर 12वीं के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। इसमें भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त्, जीवविज्ञान, वाणिज्य, एकाउंट, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्रत्त्, समाजशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, लीगल स्टडीज, गणित और कंप्यूटर साइंस विषय शामिल है। इन विषयों की 2024 की परीक्षा नये पाठ्यक्रम पर होगी। वहीं 11वीं की कक्षाएं भी नये सिलेबस पर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।