CHSE Odisha 12th Plus 2 Arts Result 2022: घोषित हुए आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम, इन वेबसाइट्स से करें चेक
Odisha CHSE 12th Arts Result 2022: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने प्लस टू आर्ट्स परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है। जिसमें इस साल 82.10% छात्रों ने सफलता हासिल की है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट
CHSE Odisha 12th Plus 2 Arts Result 2022: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा ने प्लस टू आर्ट्स परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है। जिसमें इस साल 82.10% छात्रों ने सफलता हासिल की है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in. पर चेक कर सकते हैं।
ओडिशा 12 वीं आर्ट्स परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले 2,13,406 छात्रों में से 1,95,838 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1,71,288 परीक्षा पास करने में सफल रहे। जहां इस साल 82.10 प्रतिशत परिणाम रहा। वहीं पिछले साल 89.49% छात्रों ने परीक्षा पास की थी।
Odisha +2 Results 2022: इन वेबसाइट्स पर चेक करें परिणाम
chseodisha.nic.in
orissaresults.nic.in
samsodisha.gov.in
Odisha +2 Results 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: किसी भी आधिकारिक वेबसाइट
chseodisha.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर +2 परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें, और सबमिट करें
स्टेप 4: आपका ओडिशा बोर्ड कक्षा 12 कला परिणाम दिखाई देगा
स्टेप 5: डाउनलोड करें और सहेजें
सीएचएसई परीक्षा 28 अप्रैल से 28 मई के बीच सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। वहीं पिछले महीने, सीएचएसई ने कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए परिणाम घोषित किए थे। इस साल साइंस स्ट्रीम में 96.12 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 89.20 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। बता दें, ओडिशा 12वीं कला बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। ई ग्रेड स्कोर करने वालों को ओडिशा 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए सीएचएसई कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में शामिल होना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।