Hindi Newsकरियर न्यूज़Choice filling process for admission in ITI colleges will start from tomorrow

आईटीआई कॉलेजों में दाखिले को कल से शुरू होगी च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से आयोजित हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) 2021 का सीट मैट्रिक्स रविवार को जारी कर दिया गया है।...

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाMon, 8 Nov 2021 08:01 AM
share Share

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से आयोजित हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) 2021 का सीट मैट्रिक्स रविवार को जारी कर दिया गया है। नामांकन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया नौ से शुरू हो जाएगी। आईटीआई-कैट 2021 के पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया नौ नवंबर से शुरू होगी। रैंक लिस्ट में शामिल छात्र bceceboard. bihar. gov. in पर जारी काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आईटीआई कैट में सफल छात्र को नौ से 18 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग करना होगा। पहले राउंड के तहत अलॉटमेंट 24 नवंबर को जारी कर दिया जायेगा। एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 25 से 30 नवंबर तक चलेगा। दूसरे राउंड के तहत सीट अलॉटमेंट छह दिसंबर को जारी किया जायेगा। इसके तहत एडमिशन कम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सात से 11 दिसंबर तक होगा।

एडमिशन के लिए जरूरी कागजात :

आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्र को संबंधित सभी कागजात रखना होगा। छात्र को मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, औपबंधिक प्रमाण-पत्र, मूल जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की कॉपी, छह फोटो, आईटीआई कैट का ऑरिजनल एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड, च्वाइस स्लिप, आवेदन फॉर्म की कॉपी, अलॉटमेंट लेटर, वेरिफिकेशन स्लिप छात्र को साथ में रखना होगा।

25464 सीटों पर होगा एडमिशन

बोर्ड के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 80 हजार छात्र का रिजल्ट जारी किया गया गया था। 25,464 हजार सरकारी आइटीआइ संस्थानों में सीटों पर एडमिशन होना है। प्राइवेट आइटीआइ संस्थान अपने अनुसार से एडमिशन लेंगे। आईटीआई कैट का आयोजन पांच सितंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गयी थी।

रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग : नौ से 18 नवंबर

पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट : 24 नवंबर

डाउनलोड अलॉटमेंट लेटर : 24 से 30 नवंबर

एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : 25 से 30 नवंबर

दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट : छह दिसंबर

डाउनलोड अलॉटमेंट लेटर : छहे 11 दिसंबर

दूसरे राउंड के तहत एडमिशन व वेरिफिकेशन : 7 से 11 दिसंबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें