Hindi Newsकरियर न्यूज़CHO Recruitment-2020: Rajasthan 591 Community Health Officer recruitment reserve list released

सीएचओ भर्ती-2020: राजस्थान 591 कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर भर्ती की आरक्षित सूची जारी

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने  सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर)  के 591 पदों पर भर्ती की आरक्षित सूची जारी कर दी है। सरकारी बयान के अनुसार, यह सूची चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, जयपुरSat, 29 Jan 2022 08:23 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने  सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर)  के 591 पदों पर भर्ती की आरक्षित सूची जारी कर दी है। सरकारी बयान के अनुसार, यह सूची चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर जारी की गई जो वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है। इन सीएचओ को प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी जाएगी। राजस्थान सीएचओ भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कुछ समय से लंबित सीएचओ भर्ती में उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द आरक्षित सूची जारी करने के निर्देश दिए थे, जिसके फलस्वरूप शुक्रवार 591 सीएचएस की आरक्षित सूची जारी कर दी गई है।

श्री मीणा ने कहा कि आरक्षित सूची के अनुसार चयनित आने अभ्यर्थियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैनपावर की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय द्वारा संविदा सीएचओ भर्ती - 2020 में दिनाक 10 नवंबर 2020 को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की चयन सूची विज्ञप्ति पर्व में 8 मई 2021 के द्वारा जारी की गई थी।

कोविड प्रबन्धन हेतु लगाये गये अभ्यर्थियों के कार्यग्रहण की, सम्बन्धित सयुंक्त निदेशक जोन कार्यालय तथा सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों से उपलब्ध हुये रिक्त पदों को भरने हेतु सम्बन्धित प्रवर्ग में विचारित सूची में उपलब्ध अभ्यर्थियों की सीमा तक सम्बन्धित प्रवर्ग के रोस्टर प्वाइंट के अनुसार पात्रता का विनिश्चय करने हेतु मेरिट आधार पर आरक्षित सूची जारी की जाती है। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in देखी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें