Hindi Newsकरियर न्यूज़Childrens Day 2019 world great thinkers motivational quotes about children

Children's Day 2019: 'बच्चे हमें सिखाते हैं कि 'जिंदगी' क्या है', जानें दुनिया के महान विचारकों के 10 दमदार विचार

कहते हैं, बच्चे मन के सच्चे होते हैं। उनके बाल मन में कोई भी बात देर तक छुपकर नहीं रह सकती है। बच्चों के लिए बाल दिवस बेहद खास दिन माना जाता है। बाल दिवस यानी 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Wed, 13 Nov 2019 08:35 PM
share Share
Follow Us on

कहते हैं, बच्चे मन के सच्चे होते हैं। उनके बाल मन में कोई भी बात देर तक छुपकर नहीं रह सकती है। बच्चों के लिए बाल दिवस बेहद खास दिन माना जाता है। बाल दिवस यानी 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाता है। दुनिया के कई विद्वानों के विषय में कई प्रेरणादायक बातें कही हैं। आइए, जानते हैं-


-बच्चे बगीचे की एक कली की तरह होते हैं, जिन्हें अच्छी देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि वो देश का भविष्य और कल के नागरिक हैं- जवाहर लाल नेहरू
-बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार की जरूरत होती है अगर वो इसके हकदार नहीं है तब भी- रबीन्द्रनाथ टैगोर
-हम अपने बच्चों को पूरी जिंदगी समझाते हैं लेकिन बच्चें हमे समझाते हैं कि जिंदगी क्या है- हेनरी यंगमैन
-आप बच्चों से काफी कुछ सीख सकते हैं खासतौर पर किसी चीजे के लिए धैर्य रखना- जॉर्ड बर्नाड शॉ
-बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन और भविष्य की आशा हैं- जॉन एफ कैनेडी
-किसी बच्चे को गलत शिक्षा देना उस बच्चे को खोने के समान है- जॉन एफ कैनेडी
-टूटे हुए व्यक्ति को ठीक करने के मुकाबले बच्चे को मजबूत बनाना ज्यादा आसान है- फ्रेडरिक डगलस
-हर छात्र के अंदर एक प्रतिभाशाली बच्चा छिपा होता है- मारिया मोंटेसरी
-किसी बच्चे को अच्छे से संभालने के अलावा सोसायटी में कोई काम नहीं हो सकता- नेल्सन मंडेला
-बच्चा कभी-कभी ऐसे सवाल पूछ लेता है जिसके जवाब बड़े भी नहीं दे सकते- जैक जेम्स
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें