Hindi Newsकरियर न्यूज़Childrens Day 2019: 14 november Wishes Messages Quotes photos Images SMS Facebook and Whatsapp status of happy Children Day and Chacha Nehru birthday

Children's Day 2019: बाल दिवस पर दोस्तों को ये SMS, फोटो और मैसेज भेजकर करें विश

प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर का दिन पूरे देश में बाल दिवस (Children’s Day ) के रूप में मनाया जाता है। जवाहर लाल नेहरू को बच्चों के प्रति बेहद प्रेम और लगाव था। बच्चे...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2019 07:29 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर का दिन पूरे देश में बाल दिवस (Children’s Day ) के रूप में मनाया जाता है। जवाहर लाल नेहरू को बच्चों के प्रति बेहद प्रेम और लगाव था। बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। बच्चों के लिए बेशुमार प्यार, लगाव और उनके लिए किए गए कार्यों को लेकर जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर हर वर्ष बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। नेहरू कहते थे कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाए और उनकी देखभाल की जाए जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। Children’s Day 2019 के दिन स्कूलों में भाषण, डांस, खेल, डिबेट जैसी कई प्रतियोगिताएं होती हैं। विजेता बच्चों को ईनाम दिया जाता है। बाल दिवस के दिन बच्चों को गिफ्ट्स दिए जाते हैं। नीचे दिए गए फोटो, कोट्स, SMS, शेयर भेजकर आप दोस्तों को Happy Children’s Day 2019 कह सकते हैं-

देश की प्रगति के हम हैं आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
बाल दिवस की शुभकामनाएं

happy children s day

तुम भले ही मुस्कुराओ सांथ बच्चों के मगर
बच्चों जैसा मुस्कुराना दोस्तों, आंसा नही..!!
Happy Children's Day

happy children day
रोने की वजह न थी
न हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था
Happy Children's Day

happy children day

दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children's Day

बचपन है ऐसा खजाना 
जो आता नहीं दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना,
और मौज-मस्ती में इठलाना ।।
Happy Children's Day

happy children day

बच्चों को पढ़ाओे तो अमीर बनने के लिए नहीं
उन्हें शिक्षित करो तो खुश रहने के लिए
जिससे कि वो जान सकें
चीजों का मूल्य, उनकी कीमत नहीं
Happy Children's Day

happy children s day

आओ बच्चो संकल्प लो इस बाल दिवस तुम कोई ऐसा काम करोगे
जिससे तुम अपने देश का ऊंचा नाम करोगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें