नवोदय की प्रवेश परीक्षा देकर उत्साहित दिखे बच्चे
कासगंज जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर कक्षा छह में प्रवेश के लिए आयोजित नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 1215 विद्यार्थी
कासगंज जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर कक्षा छह में प्रवेश के लिए आयोजित नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 1215 विद्यार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे हैं। डीआईओएस व बीएसए परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।
शनिवार को आयोजित नवोदय विद्यालय परीक्षा में जिले के नौ केंद्रों पर 3505 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 2290 विद्यार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। 1215 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात थे। जिससे परीक्षा को पारदर्शी तरीके से नकल विहीन संपन्न कराया जा सके। डीआईओएस एसपी सिंह ने कहा कि परीक्षा के दौरान सचल दल ने परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण भी किए। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।