Hindi Newsकरियर न्यूज़Chief Minister Yogi gave permission to inter-district transfers of teachers 28306 women and 25814 men will get benefit

शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों को मुख्यमंत्री योगी ने दी अनुमति, 28306 महिला और 25814 पुरुषों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 54,120 शिक्षक-शिक्षिकाओं के अन्तरजनपदीय तबादलों की अनुमति दे दी गई है। ये तबादले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सहूलियत देने के लिए किए...

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 20 Sep 2020 09:31 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 54,120 शिक्षक-शिक्षिकाओं के अन्तरजनपदीय तबादलों की अनुमति दे दी गई है। ये तबादले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सहूलियत देने के लिए किए गए हैं। तबादले के लिए फरवरी तक आवेदन लिए गए थे।

लॉकडाउन के कारण इस पर रोक लग गई थी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तबादले संबंधी सभी आवेदन पत्रों को एनआईसी के सॉफ्टवेयर के माध्यम से मानकों के मुताबिक जांचते हुए मंजूरी दी गई। इन तबादलों से पूरे देश में एक मिसाल स्थापित की गई है।

इस स्थानान्तरण प्रक्रिया से 28,306 महिला और 25,814 पुरुष शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इनमें 917 शिक्षक-शिक्षिकाएं सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से जुड़े हैं, जिन्हें यह सुविधा वरीयता पर दी गई है।इनके अलावा दिव्यांगजन श्रेणी के 2,285 स्थानान्तरण संबंधी आवेदन पत्रों को भी मंजूरी दी गई है। गंभीर व असाध्य बीमारी से ग्रसित 2,186 लोगों को स्थानान्तरण का लाभ दिया गया। तबादले की यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। महिला शिक्षकों, दिव्यांगों और गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को वरीयता मिलेगी। इसमें से करीब 9000 परस्पर स्थानांतरण के मामले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें