Hindi Newsकरियर न्यूज़Chief Minister Khattar approved to open three new medical colleges in Haryana

मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने की दी मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी प्रदान की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।      उन्होंने बताया कि...

Alakha Ram Singh एजेंसी, चंडीगढ़Tue, 14 July 2020 01:15 PM
share Share

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी प्रदान की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
    

उन्होंने बताया कि हरियाणा में स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के एक बड़े प्रयास के तहत खट्टर ने एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने और एक उप-मंडलीय सिविल अस्पताल, एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक उप-स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन की भी मंजूरी दी। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंडित बी डी शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआईएमएस), रोहतक में डीएम कार्डियोलॉजी कोर्स शुरू करने की मंजूरी भी दी। अधिकारी ने बताया कि नए मेडिकल कॉलेज सिरसा, कैथल और यमुनानगर जिलों में खोले जाएंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर स्थापित किया जाएगा। कैथल में यह सर्पनखेरी गांव में स्थापित किया जाएगा और यमुनानगर में कॉलेज पंचायत भूमि पर खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि पीजीआईएमएस, रोहतक में डीएम कार्डियोलॉजी कोर्स भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के तहत चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उप-मंडलीय सिविल अस्पताल, जगाधरी (यमुनानगर) को 100-बेड के अस्पताल में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया। पलवल जिले के होडल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड वाले सिविल अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें