Hindi Newsकरियर न्यूज़check UP Board high school inter exam dates 2020: upmsp declared 10th 12th Exam 2020 Time Table datesheet download here

UP Board Datesheet 2020: 95 सालों में पहली बार इतनी पहले आई यूपी बोर्ड डेटशीट, पढ़ें 10 खास बातें

यूपी बोर्ड ने अपने 95 साल से अधिक के इतिहास में पहली बार 01 जुलाई को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की समय सारिणी घोषित कर दिया। 2020 की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। साढ़े सात माह पहले...

लखनऊ विशेष संवाददाताWed, 3 July 2019 08:17 AM
share Share

यूपी बोर्ड ने अपने 95 साल से अधिक के इतिहास में पहली बार 01 जुलाई को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की समय सारिणी घोषित कर दिया। 2020 की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। साढ़े सात माह पहले समय सारिणी जारी करने का मकसद छात्र-छात्राओं को सुव्यवस्थित तरीके से तैयारी करने का अवसर देना है। यहां पढ़ें 10 खास बातें- 

1. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च और हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च तक चलेंगी। यह घोषणा माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने की है। वहीं इसका रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच आएगा। इस बार लगभग 55 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि वह 9 जुलाई को स्वयं लखनऊ विश्वविद्यालय में क्लास लेंगे। 

 
 
up board datesheet 2020
 
up board datesheet 2020
up board datesheet 2020
up board datesheet 2020
up board datesheet 2020
up board datesheet 2020

2. डा. दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी।  15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए कॉपी चेक करने वाले अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पहली बार ऐसा हुआ है कि एक जुलाई को स्कूल शुरू होने के साथ ही परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाजार में  एनसीईआरटी की किताबें उचित मूल्य पर मिले इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर ब्यौरा उपलब्ध रहेगा। वहीं किताबें यदि बाजार में उपलब्ध  नहीं होगी तो वह राजकीय इंटर कॉलेजों में मिलेगी। 

3. नकल पर नकेल कसने के लिए दूसरी कॉपी पर भी क्रमांक-
नकल रोकने के लिए इस बार 'बी' कॉपी पर भी क्रमांक डाला जाएगा। सभी आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है। 

4. पाठ्यक्रम का हुआ मासिक विभाजन-
उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए मासिक विभाजन किया गया है। एक जुलाई से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है।  सभी कक्षाओं के कोर्स को भी महीने के हिसाब से विभाजित किया गया है। कौन सा चैप्टर कब पढ़ाया जाना है, यह भी तय किया गया है। कक्षा 9 व 10 के 8 और कक्षा 11-12 के 15 विषयों का मासिक शैक्षिक पंचाग भी यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। डीआईओएस स्कूलों की मॉनिटरिंग में इसे भी चेक करेंगे। 

5. तबादलों को किया पारदर्शी-
डा दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार सहायताप्राप्त स्कूलों के 574 शिक्षकों के तबादले किये गये। वहीं इस बार एकल स्थानांतरण प्रक्रिया में इच्छित स्कूलों के प्रबंधन व प्रधानाचार्य की संस्तुति को खत्म किया गया। इससे शिक्षकों को बहुत सुविधा हुई। वहीं राजकीय इंटर कॉलेजों के शिक्षकों का तबादला ऑनलाइन किया गया। 990 शिक्षकों को आदेश भी ऑनलाइन डिस्पैच किया गया। 

6. पिछली बार 7 फरवरी से परीक्षाएं हुई थी। 50 लाख से अधिक परीक्षार्थी थे। 14 दिन में हाइस्कूल और 12वीं की 16 दिन पूरी हुई थी। वहीं नकल पर सख्ती के चलते 335 नकलची पकड़े गए।  उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा में 10 हजार शिक्षक भर्ती हो रही हैं।  


7. - परीक्षा की स्कीम ऑनलाइन (www.upmsp.edu.in)जारी हुई।

8.  इस बार प्रमाणपत्र व अंकपत्र अंग्रेजी व हिन्दी दो भाषाओं में जारी होगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ए व बी कॉपियों यानी चारों में लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इन विषयों का मासिक शैक्षिक पंचाग होगा वेबसाइट पर

9. हाईस्कूल- हिन्दी, प्रारम्भिक हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य

10. - इंटरमीडिएट- हिन्दी, सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव, विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, बहीखाता व लेखा शास्त्र, व्यापारिक संगठन व पत्र व्यवहार, अधिकोषण तत्व। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें