Hindi Newsकरियर न्यूज़Cheating : Affidavits of 26 BEd colleges VBSPU turned out to be fake in the verification of Purvanchal University

गड़बड़झाला : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्यापन में 26 बीएड कॉलेजों के शपथ पत्र निकले फर्जी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधीन जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर व मऊ में करीब 318 बीएड कालेज संचालित हो रहे हैं। इसमें अधिकतर बीएड कालेजों ने फर्जी शपथ पत्र पाए गए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से मामले में समिति

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, जौनपुरSun, 3 July 2022 10:44 PM
share Share

VBSPU BEd Admission : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध दो दर्जन से अधिक महाविद्यालयों की अस्थाई संबद्धता अभिलेख शपथ पत्र को संदिग्ध व फर्जी करार दे दिया। कुलपति ने संबंधित महाविद्यालयों के खिलाफ पूर्व सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है। उन्होंने ने कहा ऐसे में महाविद्यालय के खिलाफ विसंगतियां मिलीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

विश्वविद्यालय के अधीन जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर व मऊ में करीब 318 बीएड कालेज संचालित हो रहे हैं। इसमें अधिकतर बीएड कालेजों ने फर्जी शपथ पत्र, अभिलेख आदि प्रमाण पत्रों के सहारे दर्जनों बीएड कॉलेजों ने अस्थाई संबद्धता प्राप्त की है। इसमें काफी नये बीएड कालेजों ने अस्थाई संबंद्धता के लिए प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया था। जिसमें शपथ पत्रों के सत्यापन में 26 बीएड कॉलेजों की प्रस्ताव अभिलेख संदिग्ध पाया गया है। इस पर कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है और समित को शीघ्र अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने कहा कि 26 बीएड महाविद्यालयों के अस्थाई संबद्धता के लिए शपथ पत्र के साथ प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। महाविद्यालय के प्रबंधकों की ओर से यह भी शपथपत्र दिया गया था कि एनसीटीई के सत्यापन में अगर गलत पाया जाता है तो उनका प्रस्ताव निरस्त किया जा सकता है। अब तक के परीक्षण के बाद 26 बीएड कॉलेजों में शपथ पत्र व अन्य अभिलेख संदिग्ध पाई गई है जो संदेह के घेरे में है। उन्होंने बताया कि समिति का गठन इसलिए किया गया है कि करीब 318 बीएड कॉलेज हैं जिनका शपथ पत्र व अभिलेखों की जांच कराई जाएगी। गलत साबित होने पर कार्रवाई की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें