चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: कैंपस में यूजी रजिस्ट्रेशन खत्म, पहली मेरिट आज
CCSU: चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में स्नातक प्रथम वर्ष ऑनर्स सहित डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण सोमवार रात खत्म हो गए। विवि, कैंपस में स्नातक के सभी विषयों की पहली कटऑफ आज देर शाम जारी
चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में स्नातक प्रथम वर्ष ऑनर्स सहित डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण सोमवार रात खत्म हो गए। विवि, कैंपस में स्नातक के सभी विषयों की पहली कटऑफ आज देर शाम जारी कर देगा।
कैंपस में शाम पांच बजे तक स्नातक की 1562 सीटों पर 8777 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराए हैं। कैंपस में स्नातक कोर्स का यह रिकॉर्ड है। कैंपस में एक-एक सीट पर पांच से ज्यादा छात्रों की दावेदारी रहेगी। पहली बार शुरू हो रहे यूजी ऑनर्स में कई विषयों में सीटों से 20 गुना अधिक तक आवेदन हैं। पहली कटऑफ 90 फीसदी से ऊपर जाने की उम्मीद है।
नर्सिंग की परीक्षाएं 15 से: विवि में बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर और एमएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय और बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।